अब इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

मध्य प्रदेश के शहडोल में आदिवासियों पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है

मध्य प्रदेश के शहडोल में आदिवासियों पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
अब इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में आदिवासियों पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान को आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. जिस पर चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ओम पाठक और नीरज द्वारा चुनाव आयोग के पास राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की पाबंदी के बाद योगी आदित्यनाथ की तरह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी करेंगी ऐसा काम

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के शहडोल में 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था, जिससे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए दिशानिर्देश के लिए आदर्श आचार संहिता के भाग (1) के अनुच्छेद (2) के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

यह भी पढ़ें- चुनाव में अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल तो सीएम कमलनाथ ने किया ऐसा काम

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहडोल (Shahdol) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक कानून बनाया है. जनजातियों के लिए एक नया कानून बनाया गया है, जिसमें एक पंक्ति लिखी हुई है कि अब जनजातियों पर हमले किए जाएंगे, आपकी जमीन ली जएगी. आपका वन लिया जाएगा, आपका पानी छीना जाएगा.'

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

congress rahul gandhi election commission Loksabha Elections 2019 Rahul Gandhi Notice
      
Advertisment