/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/7261712-649552adityanathyoginoida-6-97-5-41.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चुनाव आयोग ने एक बार फिर से यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है. योगी आदित्यनाथ के संभल में 19 अप्रैल को दिए गए भाषण को लेकर नोटिस भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल संभल में योगी आदित्यनाथ ने रैली में 'बाबर की औलाद' कहा था.
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं के बिगड़े बोल रूक नहीं रहे हैं. चुनाव आयोग ने एक बार फिर से यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है. योगी आदित्यनाथ के संभल में 19 अप्रैल को दिए गए भाषण को लेकर नोटिस भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल संभल में योगी आदित्यनाथ ने रैली में 'बाबर की औलाद' कहा था.
District Administration, Purba Medinipur directs Sub Divisional Officer, Contai, to take immediate measures so that all the tourists leave Digha, Mandarmani, Sankarpur, Tajpur and other tourist spots to avoid any untoward incident due to #CycloneFani #WestBengal
— ANI (@ANI) May 2, 2019
बता दें कि चुनाव आयोग ने योगी को अली-बजरंग बली वाले भाषण को लेकर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से बैन लगा रखा था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सीएम योगी 19 अप्रैल को संभल पहुंचे थे. यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 'बाबर की औलाद' कहकर संबोधित किया था.