Advertisment

West Bengal : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मालदा के एसपी को हटाया

लोकसभा चुनाव से पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने बड़ा फेरबदल किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
West Bengal : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मालदा के एसपी को हटाया

फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव से पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने बड़ा फेरबदल किया है. निर्वाचन आयोग ने अरनब घोष को मालदा के पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया है. बरुआपुर के एसपी अजय प्रसाद को मालदा की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान काफी हिंसा हुई थी. तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग काफी सर्तक है. वहीं, पिछले दिनों आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय वी. नायक को पश्चिम बंगाल का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.  

इससे पहले भी चुनाव आयोग ने राज्य में पुलिस व्यवस्था में बड़े फेरबदल करते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और बिधाननगर पुलिस आयुक्त ग्यानवंत सिंह को हटा दिया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस निदेशक (एडीजी) डॉ. राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया, जबकि एडीजी एवं आईजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया गया. आयोग ने ए रवींद्रनाथ को बीरभूम जबकि श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

Election Commission has removed Arnab Ghosh from the post of Malda Superintendent of Police in West Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment