/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/sanjay-nirupam-57.jpg)
संजय निरुपम (फोटो:ANI)
कांग्रेस से कई नेता अपने विवादित बयान में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हीं में से एक है संजय निरुपम जिन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. वाराणसी में आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने संजय निरुपम को नोटि भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.
Election Commission has issued notice to Sanjay Nirupam, Congress leader for prima facie violation of Model Code of Conduct in a speech delivered in Varanasi, Uttar Pradesh. He has been asked to furnish his response within 24 hours. (File pic) pic.twitter.com/m36CqXi7FQ
— ANI (@ANI) May 14, 2019
दरअसल, 8 मई को संजय निरुपम में वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यहां आकर के मुझे महसूस होता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं, क्योंकि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर जिस तरीके से सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया मोदीजी के इशारे पर. जिस तरीके से मोदीजी के इशारे पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का फीस लगाया गया है, फाइन लगाया गया है, चार्ज लगाया गया है, वह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: TRS प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा- कांग्रेस से समर्थन के लिए तैयार थर्ड फ्रंट, लेकिन ड्राइवर सीट पर राहुल नहीं
बता दें कि पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस के कई नेता बदजुबानी पर उतर जा रहे हैं. मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच' कह दिया. वहीं प्रियंका गांधी ने उनकी तुलना दुर्योधन से की. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें (कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीटें मिल गईं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे?
HIGHLIGHTS
- संजय निरुपम को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
- आचार संहिता उल्लंघन मामले में भेजा नोटिस
- पीएम मोदी के खिलाफ दिया था विवादित बयान
Source : News Nation Bureau