New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019Navjot-singh-siddhu-35-5-27.jpg)
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को साधने के लिए नेता आचार संहिता का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस जारी किया है.
Advertisment
Congress announces candidates for two Lok Sabha seats in Punjab; Sher Singh Gubhaya from Firozpur, Amarinder Singh Raja Warring from Bhatinda. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/kFaOSbNTr8
— ANI (@ANI) April 20, 2019
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार में एक रैली की थी. इस रैली में उन्होंने मुसलमानों से वोट न बंटने देने का आग्रह किया था. इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.