बीजेपी के बाबुल सुप्रियो को निर्वाचन आयोग का नोटिस

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उन्होंने बंगाल के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान गीत का वीडियो जारी करने से पहले आयोग की अनुमति क्यों नहीं ली

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उन्होंने बंगाल के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान गीत का वीडियो जारी करने से पहले आयोग की अनुमति क्यों नहीं ली

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी के बाबुल सुप्रियो को निर्वाचन आयोग का नोटिस

बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उन्होंने बंगाल के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान गीत का वीडियो जारी करने से पहले आयोग की अनुमति क्यों नहीं ली. पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा, "हमारे मीडिया वाच के दौरान गीत को देखा गया. हमने उन्हें एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है, क्योंकि उन्होंने मीडिया सत्यापन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से अनुमति नहीं ली है."

Advertisment

बसु ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया और सुप्रियो से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

बसु ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया में कोई भी प्रचार सामग्री साझा करने से पहले उम्मीदवार और पार्टियों को एमसीएमसी से एक प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा, "ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने भी इस सामग्री के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच की जा रही है."

Source : IANS

BJP election commission
Advertisment