New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/01/jitu-43.png)
जीतूभाई वघानी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर कार्रवाई की है.
जीतूभाई वघानी
लोकसभा चुनाव 2019 के चलते नेताओं के चुनाव अभियान पर चुनाव आयोग लगातार अपनी पैंनी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर कार्रवाई की है. दरअसल सूरत में 7 अप्रैल को अमरोली में अपने चुनाव अभियान के दौरान प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार से 72 घंटे के लिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है.
Election Commission bars Jitubhai Vaghani, Gujarat BJP President from election campaigning for 72 hours starting from 4 pm tomorrow, for violating Model Code of Conduct during his election campaign held at Amroli in Surat on 7th April. #LokSabhaElections2019 (file pic) pic.twitter.com/FOog68QRa6
— ANI (@ANI) May 1, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर से रोक लगा दी गई है.चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए आजम खान पर प्रचार के लिए रोक लगाई है, आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी.आजम खां पर उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में ये रोक लगाई गई है.
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने ढूंढे हिममानव के कदमों के निशान, शेयर की तस्वीरें
बुधवार की सुबह 6 बजे से लागू होगी रोक
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ताजा मामले में आजम खान पहली मई सुबह 6 बजे से लेकर अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे, आजम खान किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और साथ में किसी तरह के मीडिया में भी बयान नहीं दे सकेंगे।चुनाव आयोग ने इस महीने आजम पर दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया है.
Source : News Nation Bureau