सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन, हेमा मालिनी पर की थी टिप्पणी

रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ बयानबाजी की थी. चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
surjewala

रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए बैन कर दिया है. चुनाव आयोग ने आज यानी 16 अप्रैल शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे. 18 अप्रैल के बाद ही सुरजेवाला कोई बयान दे सकते हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने सुरजेवाला के खिलाफ पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. नोटिस के बाद निर्वाचन आयोग ने सुरजेवाला के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने सुरजेवाला के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी.

Advertisment

सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने 48 घंटे के लिए रोक लगाया, हेमा मालिनी पर की थी टिप्पणी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

election-commission-of-india Randeep Surjewala attack on hema malini Randeep Surjewala tweet election commission Randeep Surjewala Hema Malini
Advertisment