क्रिकेटर शुभमन गिल को चुनाव आयोग ने पंजाब का 'State Icon' नियुक्त किया, इसे बनाया लक्ष्य

क्रिकेटर शुभमन गिल को चुनाव आयोग ने पंजाब का 'State Icon' नियुक्त किया, इसे बनाया लक्ष्य

क्रिकेटर शुभमन गिल को चुनाव आयोग ने पंजाब का 'State Icon' नियुक्त किया, इसे बनाया लक्ष्य

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
शुभमन गिल

शुभमन गिल( Photo Credit : social media)

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर द्वारा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को 'स्टेट आइकन' बनाया गया है. इस संबंधी मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि पंजाब निवासी शुभमन गिल क्रिकेट प्रेमियों, विशेषकर युवाओं में काफी लोकप्रिय है और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 दौरान 70 फीसदी से ज्यादा वोट का लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित होंगा. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएगे ताकि 'इस बार 70 पार' का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सड को भी 'स्टेट आइकान' नियुक्त किया जा चुका है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: किसान अपनी मांगों पर अड़े, सरकार से बात न बनने पर 21 फरवरी को​ फिर दिल्ली कूच 

सिबिन सी ने बताया कि बीते शुक्रवार को पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ हुई बैठक में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया था, जहां बीते चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे  क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ शुभमन गिल और तरसेम जस्सड के माध्यम से अपील करवा कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: किसान अपनी मांगों पर अड़े, सरकार से बात न बनने पर 21 फरवरी को​ फिर दिल्ली कूच 

लोगों से भी अधिक वोट करने की अपील की

मुख्य चुनाव अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड से प्रभावित होकर अपने वोट अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी अधिक वोट करने की अपील की.

गायक तरसेम जस्सर भी हैं स्टेट आइकन

इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सर को भी स्टेट आइकन के रूप में चुना गया था। वे भी इस तरह के अभियान को चलाने वाले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने उम्मीद जताई है कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाता शुभमन गिल और तरसेम जस्सर से प्रभावित होंगे। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य आयुवर्ग के लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की गई है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते हैं। 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 election commission Shubman Gill
      
Advertisment