लोकसभा चुनाव के चौथे चरण मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है. सियासी दिग्गज ताबड़तोड़ रैली पे रैली कर रहे हैं. चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. अब तक तीन चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. गुरुवार को गंगा आरती में भी भाग लेंगे. नामांकन भरने के एक दिन बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसके बाद होटल डी पेरिस में भी लोगों को संबोधित करेंगे. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का भी दौरा करेंगे. इसके बाद बांदा विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी बिहार में रैली को संबोधित करेंगे. बिहार के दरभंगा में राज मैदान में पीएम मोदी रैली करेंगे.
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सुरक्षा बढ़ी, मिल सकती है जेड श्रेणी की सिक्योरिटी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान में तीन रैली करेंगे. जालोर, अजमेर और कोटा में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अररिया और उन्नाव में रैली को संबोधित करेंगे. उधर कन्नौज में मायावती, अखिलेश और अजित सिंह संयुक्त रैली करेंगे. मायावती शाहजहांपुर में भी रैली को संबोधित करेंगी. अखिलेश यादव उन्नाव में रैली करेंगे. प्रियंका गांधी झांसी में रैली को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी आप विधायकों से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीटिंग करेंगे.
Source : News Nation Bureau