लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल वोटिंग होगी इसलिए 13 राज्य के 97 सीटों पर 48 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है लेकिन उसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों में आज भी चुनावी अभियान अपने चरम पर रहेगा. बीजेपी कांग्रेस समेत क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल के हर बड़े नेता कल कहीं न कहीं जनसभा या फिर रोड शो करेंगे. इसी के तहत पीएम मोदी कल तीन रैलियां करेंगे.
गुजरात महाराष्ट्र में पीएम मोदी की तीन रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. गुजरात के सुरेंद्र नगर और आनंद में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि बीजेपी शासित महाराष्ट्र के मधा में भी एक चुनीव रैली करेंगे. सुरेंद्र नगर की रैली में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी.
गुजरात में ही प्रियंका भी भरेंगी हुंकार
एक तरफ जहां पीएम मोदी अपने गृह राज्य में आज चुनावी रैली में जीत की हुंकार भरेंगे वहीं प्रियंका गांधी भी अंबाजी (गुजरात) में मोदी सरकार के खिलाफ गरजेंगी और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगी. बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार के बाद प्रियंका अंबाजी मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगी.
केरल में राहुल गांधी की रैली
राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में आज वो अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में ही चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और लोगों से कांगेस को वोट देने की अपील करेंगे.
ओडिशा के कटक में अमित शाह की रैली
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के कटक में रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर आज अंतिम फैसला आ सकता है.
Source : News Nation Bureau