लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के लिए बुधवार का दिन अहम होने जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और साथ ही नेताओं का दल-बदल अभियान भी जोरों पर है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगी. प्रियंका गांधी ने 18 से 20 मार्च तक प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा किनारे बसे गांवों का दौरा करने की योजना बनाई थी. इसके अलावा बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर में छात्रों से बातचीत करेंगे और इंफाल व अगरतला में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बिहार में महागठबंधन के सीटों का ऐलान भी आज हो सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से खींचतान चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे.
अभिनेता से राजेनता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माईअम (एमएनएम) लोकसभा चुनावों के लिए और तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
Source : News Nation Bureau