News Nation की खबर का असर : चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
News Nation की खबर का असर : चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

ECI ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तारकेश्वर में एक बूथ के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है. उस बूथ पर तृणमूल कांग्रेस का एक नेता महाराजा नाग मतदाताओं को अपनी पार्टी को वोट देने के लिए उकसा रहा था. महाराजा नाग का यह कृत्‍य कैमरे में कैद हो गया. न्‍यूज नेशन (News Nation) पर महाराजा नाग का वीडियो चलने के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.

Advertisment

इससे पहले सोमवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई. जानकारी के अनुसार कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग हो गई. वहीं, बीजेपी के कैंप में फायरिंग की गई और बम फेंका गया. बैरकपुर के बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, उनका कहना है, "मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था, जिन्हें बाहर से लाया गया था. वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे. मैं घायल हो गया हूं"

HIGHLIGHTS

  • अपनी पार्टी को वोट देने को उकसा रहे थे तृणमूल के महाराजा नाग
  • महाराजा नाग का यह कृत्‍य कैमरे में कैद हो गया
  • न्‍यूज नेशन पर खबर चलने के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

ECI removes presiding officer of a booth at Tarakeswar under Arambag Lok Sabha constituency
Advertisment