New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/11/navjotsingh-97-5-17.jpg)
File Pic
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
File Pic
पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. सिद्धू को इस नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर देना है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भोपाल की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी जिसे लेकर चुनाव आयोग ने यह नोटिस भेजा है. नवजोत सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. भारत निर्वाचन आयोग के नोटिस के मुताबिक, 30 अप्रैल को बीजेपी की चुनाव आयोग कमेटी के सदस्य नीरज ने एक शिकायत दर्ज करवाई जिसमें 29 अप्रैल को भोपाल की एक जनसभा में सिद्धू की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है.
Election Commission on statements against PM Modi by Navjot Singh Sidhu in a speech on 29 April in Bhopal: EC has decided to provide opportunity to Navjot Singh Sidhu to submit his explanation, within 24 hrs, failing which EC shall take a decision without further reference to him pic.twitter.com/wtG3TS404B
— ANI (@ANI) May 10, 2019
यह भी पढ़ें -नितिन गडकरी ने बताया UP में कैसे सपा-बसपा गठबंधन से होगा BJP को फायदा, इस तरह से मोदी दोबारा बनेंगे पीएम
भोपाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्ध ने कहा था कि 'हिंदुस्तान की सब सरकारी बैंकों के पैसे चुरा कर मोदी साहेब गरीबों को बोलते हैं, अमीरों को बोलते हैं, भागते रहो, भागते रहो...तुमने जम के खाया और तुमने अंबानी को ठोक के खिलाया, खिलाया कि नहीं खिलाया.... ये तुमने 30 हजार करोड़ की घूस ली कि नहीं राफेल में और उड़ाना था राफेल और उड़ा दी फाइल...' सिद्धू ने आगे कहा, 'आए थे तुम 2014 में गंगा के लाल बन के, जब जाओगे तुम 2019 में राफेल के दलाल बन के... क्या बात करते हो नरेंद्र मोदी तुम, तुमसे बड़ा राष्ट्रद्रोही कोई देखा नहीं...जवानों की लाशों पर राजनीति होती है. देश को बांटने की राजनीति होती है...'
यह भी पढ़ें -'1984 हुआ तो हुआ...' बयान पर सैम पित्रौदा ने मांगी माफी, कमजोर हिंदी को ठहराया जिम्मेदार
सिद्धू के इस बयान की शिकायत मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) को भेजी गई थी और उनसे जवाब मांगा गया था. सीईओ ने 2 और 9 मई को पत्र भेजकर अपना जवाब दिया जिसमें भाषण की ट्रांसक्रिप्ट भी लगाई गई है. निर्वाचन आयोग ने सिद्धू के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए अगले 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.
यह भी पढ़ें -महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना Avengers Endgame के विलेन 'थेनोस' से की
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau