बीजेपी के एक और दिग्गज नेता पर चुनाव आयोग का चाबुक चल गया है. आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को नोटिस जारी कर उनसे सुलतानपुर जिले में की गई जनसभा में दिए गए भाषण के बारे में जवाब मांगा है. मेनका गांधी 14 अप्रैल को सुलतानपुर के सरकोडा गांव में दौरे पर थी जहां उन्होंने अपने भाषण में कुछ आपत्तिजनक बातें बोलीं थी जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनके इस भाषण को संज्ञान में ले लिया और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती आपकी तरफ से ना दोहराई जाए.
यह भी पढ़ें- TMC ने पहलवान ग्रेट खली के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, जानिए क्या है कारण
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पहली नेता नहीं हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा हो इसके पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा सुप्रीमों मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नोटिस भेज चुका है.
यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी का राम विलास पासवान और सीएम नीतीश पर हमला, कह दी ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें - BJP एमपी राजवीर सिंह के बिगड़े बोल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिया ये विवादित बयान
Source : News Nation Bureau