चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किया आगाह, भविष्य में बोलने से पहले सावधानी बरतें

चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा, 'वरिष्ठ नेता होने के नाते भविष्य में अपने कथनों पर अधिक सावधान बरतें.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किया आगाह, भविष्य में बोलने से पहले सावधानी बरतें

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

'मोदी की सेना' बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) को चुनाव आयोग (election commission) ने आगाह किया है. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा, 'वरिष्ठ नेता होने के नाते भविष्य में अपने कथनों पर अधिक सावधान बरतें.'

Advertisment

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बता दिया था. योगी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है. यह अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनका कमर तोड़ती है.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 : हैदराबाद पुलिस ने 9.45 करोड़ रुपये नकद और इतने का सोना किया बरामद

इस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया था. चुनाव आयोग ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.

इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने कहा था कि योगी का बयान सीधा-सीधा आचार संहिता उल्लंघन का मामला है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath Eelection commission modi ki sena lok sabha election 2019
      
Advertisment