नमो टीवी को अचानक लांच करने को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने मंत्रालय से इस बारे में जवाब तलब भी किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की थी. पार्टी की शिकायत है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी किसी राजनीतिक पार्टी को यह अधिकार कैसे है कि वह अपना खुद का चैनल शुरू कर सके. आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल पूछा है कि नमो टीवी में चलने वाले कंटेट की मॉनिटरिंग कौन करेगा.
AAP ने यह भी सवाल उठाया कि नमो टीवी लॉन्च करने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत ली गई थी या नहीं. आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा, अगर नमो टीवी को शुरू करने को लेकर कोई इजाजत नहीं ली गई तो इसके खिलाफ आयोग ने क्या कार्रवाई की है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि नमो टीवी चैनल की लांचिंग आचार संहिता का उल्लंघन है. पार्टी ने चैनल का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संक्षिप्त नाम ‘नमो’ पर रखे जाने का हवाला देते हुये कहा है कि अगर आयोग की अनुमति के बिना नमो चैनल शुरू किया गया है तो इस पर आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau