भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तरी दिल्ली से प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखते ही विवादों में घिरने लगे हैं. आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें दो-दो वोटर आई कार्ड के आरोप पर तो घेरा ही गया है. अब चुनाव आयोग ने ईस्ट दिल्ली के रिटर्निंग अफसर को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
गौतम गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने बगैर अनुमति ईस्ट दिल्ली में एक रैली की. इसके पहले वह नामांकन कराते ही विवादों में घिर गए, जब ईस्ट दिल्ली से ही आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने उन पर दो-दो वोटर आई कार्ड रखने का आरोप लगाया. आतिशी ने इस मामले में तीस हजारी कोर्ट में भी शिकायत की है. इस ममले में अब 1 मई को सुनवाई होगी.
इसके बाद शुक्रवार को आतिशी ने गौतम गंभीर के एफिडेविट को लेकर सवाल उठाए थे. उनका आरोप था कि गौतम गंभीर ने नामांकन के दौरान जो स्टांप पेपर लगाए हैं, उसकी तारीख और उस पर लगे नोटरी स्टांप की तारीख में अंतर है. हालांकि निर्वाचन आयोग ने आतिशी के आरोपों को खारिज करते हुए गौतम गंभीर को प्रत्याशी घोषित कर दिया था.
Source : News Nation Bureau