लोकसभा चुनाव से पहले नहीं बना राम मंदिर तो निराश न हों: डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) में भले ही देर लगे, लेकिन मंदिर उसी स्थान पर बनेगा. यह कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले नहीं बना राम मंदिर तो निराश न हों: डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) में भले ही देर लगे, लेकिन मंदिर उसी स्थान पर बनेगा. यह कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कांफ्रेंस सेंटर में 'श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन राष्ट्रीय पुनर्जागरण' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) से पहले राम मंदिर (Ram Temple) नहीं बने तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 7 Points में समझें अयोध्‍या मामले में सरकार की ओर से दायर अर्जी के पीछे का Background

उन्‍होंने कहा कि हम चुनाव के बाद राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) वहीं बनवाएंगे, जिस जमीन पर रामलला विराजमान हैं. राम मंदिर बनना निश्चित है, इस पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए. लोकसभा चुनाव (General Election 2019) के बाद रामलला की जमीन को रातोंरात विश्व हिंदू परिषद (VHP) के हवाले कर दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः अयोध्‍या केस से हटने वाले जज यूयू ललित बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की भी कर चुके हैं पैरवी

संगोष्ठी के आयोजक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि राम मंदिर इस शताब्दी का सबसे बड़ा आंदोलन है. हम इस आंदोलन के जरिए समाज के विभिन्न अंगों पर क्या प्रभाव पड़ा. इस संगोष्ठी के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की पार्टी JDU को याद आए 'राम', पूछा- अयोध्‍या में क्‍यों न बने 'राम मंदिर'

इस संगोष्ठी का आयोजन अरुंधती वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की तरफ से किया गया थ. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष रहे अशोक सिंहल की प्रेरणा से संस्थापित 'अरुंधती वशिष्ठ अनुसंधान पीठ' की ओर से डॉ. स्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें डॉ. स्वामी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य पर सरकार विधेयक नहीं लाई, इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है. महात्मा गांधी ने 1929 में कहा था, मैं स्वराज एक साल में दिलवाउंगा और उनको 17 साल अतिरिक्त लग गए, लेकिन किसी ने उसे याद नहीं रखा.

यह भी पढ़ेंः सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा, अयोध्‍या में मंदिर बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती

डॉ. स्वामी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 308 में यह स्पष्ट है कि सरकार को स्वामित्व का अधिकार है. वह किसी की भी जमीन ले सकती है, लेकिन, ऐसा करने के बाद न्यायपूर्ण मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने रामसेतु के मुद्दे को विस्तार से बताते हुए छात्रों को बताया कि किस तरह से उन्होंने रामसेतु विस्फोट पर स्टे लगवाने के लिए प्रयास किए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बारे स्वामी ने कहा कि यह अभूतपूर्व है. वह वर्ष भी दूर नहीं जब हम देखेंगे कि पाकिस्तान के हमने चार टुकड़े कर दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

ram-mandir Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 Dr Subramaniam Swamy Ram Mandir in Ayodhya
      
Advertisment