/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-201934-digvijay-singh-5-14.jpg)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार के बाद अब खुद को लालू यादव (Lalu Yadav) का समर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि वो लालू यादव की राजनीतिक प्रतिबद्धता के कायल हैं.
यह भी पढ़ें- जब होने लगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से तुलना तो उमा भारती ने ऐसा दिया जवाब
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'मैं लालू प्रसाद यादव का समर्थक हूं. उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता का कायल भी हूं. हमें विश्वास है कि बिहार (Bihar) की जनता आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएगी. शुभकामनाएं !'
मैं लालू प्रसाद यादव का समर्थक हूँ। उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता का क़ायल भी हूँ। हमें विश्वास है कि बिहार की जनता आरजेडी- कांग्रेस गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएगी। शुभकामनाएँ !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 29, 2019
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का समर्थक बताया था. रविवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं. मैंने अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी गलती की है और मैंने कोशिश की बात करने की ये सीपीआई (CPI) को देना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है 8 और 9 को वो प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- चुनाव का खर्च उठाने के लिए क्या BJP नेताओं की पत्नियां अपने गहने बेच रही हैं- कमलनाथ
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस (Congress) आरजेडी के साथ महागठबंधन में है. दिग्विजय सिंह के इस बयान से बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन में दरार पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बिहार के बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन से है.
Source : News Nation Bureau