बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव ने पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उनकी उंगलियों और मुंह में एक गुप्त रोग है. जब तक वो अपनी उंगली मोबाइल पर नहीं चला लेते और जब तक मुंह से कुछ देश के खिलाफ बयान नहीं दे देते, तब तक दिग्विजय सिंह को भोजन नहीं नसीब होता है.
यह भी पढ़ें ः बालाकोट Air Strike पर सबूत मांगने वाले इन 4 तस्वीरों से चारों खाने हुए चित
मध्यप्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर उनका विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने पलटवार करते हुए कहा, दिग्विजय की उंगली और मुंह में गुप्त रोग हो गया है. वह जब तक देश के खिलाफ कुछ बोल नहीं देते तब उनको भोजन नसीब नहीं होता है.
BJP's Gopal Bharghav on Digvijay Singh calling Pulwama attack an 'accident':Unki ungliyon aur munh mein ek guptrog hai. Jab tak wo apni ungliya nahin chala lete mobile pe, jab tak apne munh se kuch desh ke khilaf bayan nahi de dete,tab tak Digvijay Singh ko bhojan nasib nahi hota pic.twitter.com/h0QXkmvJkg
— ANI (@ANI) March 8, 2019
यह भी पढ़ें ः बाबा रामदेव बोले-सेना पर सवाल उठाना देश से गद्दारी और धोखा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले को 'बड़ी दुर्घटना' बताये जाने पर माफी मांग ली है. मौर्य ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले को लेकर कहा था कि सुरक्षा में चूक नहीं थी, यह एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुई. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
यह भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से पूछा-आप मौन हैं, देश जानना चाहता है झूठा कौन है
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि किसी शब्द का अर्थ पूरे परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए जब मैंने दुर्घटना शब्द का प्रयोग किया था तो उसका तात्पर्य दुर्भाग्यपूर्ण दुखद घटना से था फिर भी यदि मेरे द्वारा प्रयोग किए गए शब्द से किसी प्रकार की भ्रांति फैलती है तो मैं उसे वापस लेता हूं.' इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने 'दुर्घटना' कह दिया तो मोदी जी से लेकर 3 केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए. उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें. मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?'
यह भी पढ़ें ः राहुल गांधी के रिश्ते में दूर के चाचा लगते हैं इमरान खान : राम बंसल
इससे पहले पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताने पर बीजेपी नेताओं और सोशल मीडिया पर लोगों ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा था. सिंह ने 5 मार्च को एक ट्वीट कर कहा था कि, 'पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी 'Air Strike' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'
Source : News Nation Bureau