चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया

राहुल ने इसकी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को चुनाव आयोग से कहा कि हिंदी में उनके कहे शब्द 'राजनीतिक भाषण के प्रवाह' में कहे गए थे और उनका इरादा 'भ्रामक या गलत तथ्य' फैलाना नहीं था.

राहुल ने इसकी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को चुनाव आयोग से कहा कि हिंदी में उनके कहे शब्द 'राजनीतिक भाषण के प्रवाह' में कहे गए थे और उनका इरादा 'भ्रामक या गलत तथ्य' फैलाना नहीं था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है और इसके साथ ही उन्होंने आयोग से शिकायतों का निपटारा करते वक्त निष्पक्ष रहने और भेदभाव व मनमाने रवैये से दूर रहने के लिए कहा. चुनाव आयोग ने 1 मई को राहुल को मध्यप्रदेश के शहडोल में 23 अप्रैल को दिए भाषण के लिए कारण-बताओ नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि बीजेपी सरकार ने एक नया नियम बनाया है जिसके अंतर्गत जनजातीय लोगों को गोली मारी जा सकती है.

Advertisment

राहुल ने इसकी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को चुनाव आयोग से कहा कि हिंदी में उनके कहे शब्द 'राजनीतिक भाषण के प्रवाह' में कहे गए थे और उनका इरादा 'भ्रामक या गलत तथ्य' फैलाना नहीं था.

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर के किए ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भेजा कानूनी नोटिस, कहा- 24 घंटे में माफी मांगें

वो पीएम मोदी की नीतियों व कार्यक्रम की आलोचना कर रहे थे

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके भाषण के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व कार्यक्रमों की आलोचना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका बयान भाजपा की 'जनजातीय विरोधी नीति' की आलोचना को लेकर राजनीतिक भाषण का एक भाग था.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया

राहुल ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से उनके खिलाफ शिकायत को खारिज करने और कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने बीजेपी पर उनके खिलाफ शिकायत करके लोकसभा चुनाव से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया क्योंकि वह अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया
  • उनका इरादा 'भ्रामक या गलत तथ्य' फैलाना नहीं था
  • चुनाव आयोग से शिकायत को खारिज करने और कार्रवाई नहीं करने की अपील 

Source : News Nation Bureau

election commission rahul gandhi lok sabha election 2019
Advertisment