/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/29/dharmendra-75.jpg)
धर्मेंद्र (फोटो:ANI)
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने वोट डालने के बाद अपने बेटे सनी देओल की राजनीतिक पारी को लेकर कहा कि सनी भी देश की सेवा करेगा. धर्मेंद्र ने कहा, 'हम राजनीति का ABC नहीं जानता हूं लेकिन राष्ट्रभक्ति हमारे में कूट-कूट कर भरी हुई है. हम लोग देश की सेवा करेंगे. हमने बीकानेर में क्या किया आप जाइए और देखिए, सबको बताइए.'
#WATCH Mumbai: Veteran actor Dharmendra says "We don't know the ABC of politics but patriotism is in our blood, we will serve the nation. What I did in Bikaner you can go and see, Sunny will also serve the nation." #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/DHUqymVxCc
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने अपने बेटे की राजनीतिक पारी को लेकर कहा कि सनी भी देश की सेवा करेंगा.
बता दें कि गुरुदासपुर में सनी देओल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आज यानी सोमवार को उन्होंने नामांकन भरा. नामांकन के पहले सनी देओल स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, 23 मई को दीदी की जमीन सिखक जाएगी, 40 विधायक संपर्क में मेरे
सनी देओल ने बॉलीवुड को 'बॉर्डर', 'बेताब', 'गदर-एक प्रेमकथा', 'घायल' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. गुरुदासपुर में सनी की कड़ी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ के साथ है. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
Source : News Nation Bureau