लोकसभा चुनाव का महापर्व जारी है, इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर शोर से चल रहा है जिसमें लोकलुभावने वादों के साथ-साथ विरोध पर जुबानी वार भी जमकर किया जा रहा है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम..कोई भी आपके साथ नहीं जाएगा, यहां तक की एक एक पार्षद भी नहीं. क्या आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग..आपकी समाप्ति की तारीख निकट है.'
इसके साथ ही टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हॉर्स ट्रेंडिंग के आरोप में हम आज आपके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे.
इसे भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इस्लामाबाद और सिंगापुर में भी बंपर वोटिंग
बता दें कि आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेरमपुर में रैली के दौरान कहा कि चुनाव के बाद टीएमसी के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं. उन्होंने दावा किया टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.
Source : News Nation Bureau