गौतम गंभीर के मानहानि मुकदमे के बाद अब केजरीवाल उठाएंगे ये कदम, जानिए क्या

केजरीवाल बोले, बीजेपी के नेता वही बातें कह रहे हैं जो पर्चे में लिखी गई थीं, उन्होंने हमें बदनाम करने के बाद हमारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है

केजरीवाल बोले, बीजेपी के नेता वही बातें कह रहे हैं जो पर्चे में लिखी गई थीं, उन्होंने हमें बदनाम करने के बाद हमारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
गौतम गंभीर के मानहानि मुकदमे के बाद अब केजरीवाल उठाएंगे ये कदम, जानिए क्या

अरविंद केजरीवाल (फोटो- एएनआई)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पम्फलेट्स मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने गौतम गंभीर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने कहा है कि यह बीजेपी की मानसिकता है. आज बीजेपी के नेता वही बातें कह रहे हैं जो पर्चे में लिखी गई थीं. उन्होंने हमें बदनाम करने के बाद हमारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. हम आज गौतम गंभीर को मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं. हम इस मामले को नहीं छोड़ेंगे.

Advertisment

बीजेपी महिलाओं द्वारा किए गए काम को नहीं कर पा रही बर्दाश्त

अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आतिशी एक उच्च शिक्षित और एक कुशल महिला है. उनका काम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा रहा है जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा महिलाओं द्वारा की गई उपलब्धियों को क्यों बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

मोदी-शाह के अलावा किसी भी पार्टी के साथ कर सकते हैं गठबंधन

वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गठबंधन पर कहा कि हम किसी भी पार्टी के साथ जा सकते हैं, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने नाकार दिया. चुनाव के बाद फिर से गठबंधन की चर्चा होने लगी है. चुनाव के बाद दिल्ली में गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इस बात का समर्थन करेंगे कि केंद्र में मोदी और अमित शाह को छोड़कर जो भी सरकार बनेगी हम उसका समर्थन करेंगे. इस वादे पर कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • अरविंद केजरीवाल भी करेंगे गौतम गंभीर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
  • आतिशी के एक कुशल और उच्च शिक्षित महिला है- केजरीवाल
  • मोदी-शाह की जोड़ी रोकना है - केजरीवाल 
BJP arvind kejriwal gautam gambhir Defamation Case delhi cm Atishi Manish Sisodiya pamphlet
Advertisment