नई दिल्ली:
रक्षा मंत्री नेता निर्मला सीतारमण ने नोटबंदी के कथित स्टिंग पर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने इसे कांग्रेस की कैंब्रिज एनालिटिका पार्ट-2 करार देते हुए कहा कि जनता को बताने के लिए कुछ नहीं होने के कारण अब कांग्रेस अब झूठ की राजनीति पर उतर आई है. कपिल सिब्बल समेत विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा फर्जी स्टिंग के सहारे मनगढंत आरोप लगाये जाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल सिब्बल को झूठे स्टिंग का आइडिया उसी समय आया होगा, जब उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए लंदन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने गए थे.
Defence Minister Nirmala Sitharaman: I would like to state here, BJP is taking legal advice. We're taking every possible advice so that institutions & individuals who are part of this conspiracy to defame BJP, we will take them to the court. We will take action on them legally pic.twitter.com/eTzA0bWzA1
— ANI (@ANI) March 27, 2019
इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि जिस पोर्टल से फर्जी वीडियो डाउनलोड करने का सिब्बल ने दावा किया वह इसी साल 31 जनवरी को लंदन में पंजीकृत कराया गया था. इसके एक साल के पंजीकरण से इस आशंका की भी पुष्टि होती है कि इसे चुनाव के दौरान झूठ फैलाने के उद्देश्य से ही किया गया था. निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये क्या हो गया है कि गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद यादव जैसे नेता ऐसे षड़यंत्र में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः नाराज चल रहे गिरिराज सिंह की बेगूसराय से उम्मीदवारी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ये कहा
बता दें कांग्रेस ने मंगलवार को एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों का जवाब आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कल एक स्टिंग ऑपरेशन करके TNN World वेबसाइट बेस्ड द्वारा एक खुलासा किया है. ये वही वेबसाइट थी, जिसके कार्यक्रम में जनवरी में लन्दन में कपिल सिब्बल जी इवीएम पर बोले थे. जो बाद में गलत साबित हुए थे. ' उन्होंने कहा कि TNN World वेबसाइट की हमने जांच की है. इस वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक साल के लिए है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस वेबसाइट को चुनाव के लिए ही शुरू किया है, जो शायद लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाए.