लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections Date) की तारीखों के ऐलान को लेकर जहां राजनीतिक दल (Political Parties) उत्सुक हैं वहीं आम लोग भी पूछने लगे हैं कि चुनाव कब होगा. चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. विज्ञान भवन में होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर सकते हैं.माना जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा विज्ञान भवन में ही होगी. पिछली बार चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान रविवार को किया था.
लोकसभा चुनाव का ऐलान कब होगा? यह आमोखास की जुबान पर यही सवाल है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर कर बताया है कि पिछले 15 सालों में कब-कब अधिसूचना जारी हुई है. कुरैशी के मुताबिक 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में अधिसूचना 5 मार्च को जारी की गई थी. ऐसे में इस बार चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करने में लेट है.
कुरैशी के आंकड़े
- 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो गया था. इस बार 2 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
- 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच चार चरणों में हुए थे.
- 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच पांच चरणों में और 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था.
- इस बार माना जा रहा है कि चुनाव सात चरणों में संपन्न हो सकता और पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल तक हो सकता है.
Source : News Nation Bureau