logo-image

सिंगर दलेर मेंहदी बीजेपी में शामिल, पंजाब से लड़ सकते हैं चुनाव

फेमस पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बाद एक और पंजाबी गायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Updated on: 26 Apr 2019, 02:37 PM

नई दिल्‍ली:

फेमस पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बाद एक और पंजाबी गायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. फेमस पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बाद एक और दलेर मेंहदी ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्‍यता ली. सूत्रों के अनुसार वह पंजाब की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें मशहूर पंजाबी स‍िंगर दलेर मेहंदी म्यूज‍िक इंडस्ट्री में अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके गानों पर फैंस 'तारा रा रा' करते नजर आए हैं. 

यह भी पढ़ेंः सत्ता जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कैसा रहा बीजेपी का लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कैंपेन, जानिए

हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो काफी धूम मचा रहा है. जिसमें वह पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. 'बावली टरेड' नाम के इस हरियाणवी सॉन्ग को अब तक 3 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सपना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इस गाने को सपना ने खुद दलेर मेहंदी के साथ गाया है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां से सीखा कम खर्च में चुनाव लड़ने का फार्मूला

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- 'हैलो फ्रेंड्स राम राम. हमारा अगला म्यूजिक वीडियो बावली तरेड़ टी-सीरीज द्वारा 25 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है. इसे हर तरफ फैला देते हैं. और मैं उम्मीद करती हूं कि आप सबको ये पसंद आएगा.'

यह भी पढ़ेंः 5 साल इतनी बढ़ गई पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्‍ति, जानें कहां खर्च करते हैं अपनी सैलरी

इसके अलावा सपना की फैन फॉलोविंग भी किसी स्टार से कम नही है. बिग बॉस के आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. हरियाणावी क्वीन अब फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं.

बता दें कुछ दिन पहले हंसराज हंस बीजेपी में शामिल हुए थे और वह उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले इस सीट पर बीजेपी सांसद उदित राज अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा था कि वो इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए.

हंसराज हंस के कुछ सुपर हिट गानों में दिल चोरी साड्डा हो गया, दमा दम मस्त कलंदर, नित खैर मंगदा जैसे मशहूर गाने शामिल हैं. हंस सूफी गायक हैं. वह पंजाबी लोक और सूफी संगीत गाते हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए हैं और खुद का इंडिपॉप एल्बम भी जारी किया है. उन्होंने दिवंगत नुसरत फतेह अली खान जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी काम किया है.