/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/03/Yogi-Adityanath-95.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2019 के चुनावी महासंग्राम में प्रचार के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने वाले योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा था. एक बार फिर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को ‘बाबर की औलाद’ कहने पर नोटिस भेजा है. इस नोटिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनावी मंच 'भजन' गाने के लिए नहीं, बल्कि विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ही होता है.
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा हमला- इस चुनाव में नहीं बचेगी बीजेपी की जमानत
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में चुनाव आयोग के नोटिस पर सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आपकी बातचीत को कहीं दोहराना आचार संहिता में नहीं आता. कोई भजन करने के लिए जाता है क्या मंच पर. उखाड़ देने देने के लिए और अपने विरोधियों को घेरने के लिए मंच पर जाते हैं.'
#WATCH UP CM Yogi Adityanath on EC notice to him over his 'Babar ki aulaad' comment': Aapsi baatcheet ko kahin quote karna achar sanhita mein nahi aata hai... Koi bhajan karne ke liye jaata hai kya manch pe? Ukhad dene ke liye aur apne virodhi ko gherne ke liye manch pe jate hain pic.twitter.com/QmgehIzWkN
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2019
इस दौरान अमेठी का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'राहुल गांधी ने वहां उतना काम नहीं किया है जितना कि अमेठी में स्मृति जी द्वारा लाई गई विकास परियोजनाओं की संख्या. वहां के लोग एक बदलाव चाहते हैं, और स्मृति ईरानी जी उस बदलाव के विकल्प के रूप में हैं.'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोगों को बीजेपी से उम्मीदें हैं. कांग्रेस ने 4 पीढ़ियों से अमेठी और रायबरेली के लोगों को निराश किया. अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को समर्थन मिल रहा है. अमेठी की यात्रा वह पिछले 5 वर्षों में की थी, जो राहुल जी ने पिछले 15 वर्षों में भी नहीं किया है. कांग्रेस के लोग खुद यह मानते हैं कि अमेठी में कांग्रेस हार रही है. रायबरेली में लड़ाई है, सीट अंततः बीजेपी द्वारा जीती जाएगी.'
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी बोलीं- जनता जब अधिकार मांगती है तो सरकार उनकी आवाज दबा देती है
उन्होंने प्रियंका गांधी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ये वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जीतने के लिए नहीं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा ने अमेठी-रायबरेली में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है. ये सभी दल एक या दूसरे स्थान पर 'वोट कटवा' की भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही गठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि 37, 38 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग पीएम बनने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि पीएम बनने के लिए कम से कम 272 सीटों की जरूरत है. केवल बीजेपी में ही यह क्षमता है. जो लोग सिर्फ 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वे पीएम बन सकते हैं ?
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau