/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/ravindra-jadeja-57.jpg)
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja)
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से ठीक पहले ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने जामनगर में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू और सांसद पूनम मदाम की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता हासिल की. रिवाबा (Rivaba Jadeja) के बीजेपी में आने से पार्टी को लोकसभा चुनावों में इसका लाभ मिल सकता है.
Jamnagar: Rivaba Jadeja, wife of cricketer Ravindra Jadeja joined BJP in presence of Gujarat Agriculture Minister R C Faldu and MP Poonam Madam earlier today. #Gujaratpic.twitter.com/d6GV1DM2Dv
— ANI (@ANI) March 3, 2019
रविंद्र जडेजा की बहन भी सियायत में उतर चुकी हैं. उनकी बन नैनाबा जडेजा ने नेशनल वुमन्स पार्टी ज्वाइन की थी. नेशनल वुमन्स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान यानी पश्चिमी क्षेत्री का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. नैनाबा जडेजा रविंद्र जडेजा की दो बड़ी बहनों में से एक हैं.