मध्य प्रदेश : भोपाल में दिग्विजय सिंह को समर्थन देगी भाकपा, नहीं उतारेगी उम्मीदवार

हालांकि भाकपा ने राज्य में चार संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

हालांकि भाकपा ने राज्य में चार संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : भोपाल में दिग्विजय सिंह को समर्थन देगी भाकपा, नहीं उतारेगी उम्मीदवार

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने समर्थन करने का एलान किया है. इसके साथ ही इस सीट पर अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. हालांकि भाकपा ने राज्य में चार संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह ने जारी किया 'विजन भोपाल', पढ़िए इसकी मुख्य बातें

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव और सचिव मंडल सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैली ने कहा है कि बीजेपी द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र से प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाने से बीजेपी के मूल फासिस्ट चरित्र का पर्दाफाश हुआ है.

उन्होंने आगे कहा, 'साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) पर मालेगांव बम विस्फोट और सुनील जोशी हत्याकांड जैसी गंभीर वारदातों में प्रकरण दर्ज हैं. वह नौ साल जेल में भी रही हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. साम्प्रदायिक, कट्टरपंथी प्रज्ञा ठाकुर का संसद में चुनकर जाना संसदीय गरिमा और भारत के संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए घातक है. इसलिए भाकपा ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इन अधिकारियों की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी, जानें क्यों

इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों शहडोल, खरगोन, बालाघाट और सीधी से भाकपा प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भोपाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी को मैदान में न उतारने का फैसला लिया है. भोपाल में 12 मई को मतदान होने वाला है.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

cpi-सांसद bhopal Digvijay Singh MP Congress Bhopal Congress candidate CPI support Digvijay Singh
      
Advertisment