/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/20/namo-46.jpg)
छात्रा के साथ बदसलूकी
लोकसभा चुनाव के तहत वाराणसी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली थी. उसी दौरान 'Namo Again' की टीशर्ट पहनी छात्रा से काशी के अस्सी घाट पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा बदसलूकी की घटना सामने आई है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई. छात्रा ने बताया कि वो अस्सी घाट पर घूमने गई हुई थी और वहीं पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उसके नमो टीशर्ट को देखकर ये बीजेपी की है कहते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
वहीं इस घटना पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि दोषियों को सजा सुनाई जाएगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे.
और पढ़ें: नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ काशी पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी वहां रुद्राभिषेक भी करेंगी. वो कई घाटों-मंदिरों का दौरा करेंगी. प्रियंका की 140 किमी. की बोट यात्रा का वाराणसी आखिरी पड़ाव है. प्रयागराज से शुरू हुए दो दिनों की बोटयात्रा के दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.
देखें VIDEO:
Source : News Nation Bureau