आज या कल में कांग्रेस दिल्‍ली की 7 सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्‍याशी, शीला दीक्षित यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

शीला दीक्षित ने कहा, 'पार्टी रविवार को या फिर सोमवार को दिल्ली की सातों सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.'

शीला दीक्षित ने कहा, 'पार्टी रविवार को या फिर सोमवार को दिल्ली की सातों सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.'

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
आज या कल में कांग्रेस दिल्‍ली की 7 सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्‍याशी, शीला दीक्षित यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

File Pic (शीला दीक्षित)

दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा रविवार या फिर सोमवार को कर दी जाएगी. शीला दीक्षित लोकसभा चुनाव प्रचार के लिये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के एक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करने के लिए आयीं थीं जहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'पार्टी रविवार को या फिर सोमवार को दिल्ली की सातों सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.'

Advertisment

जब उनसे पूछा गया कि वो मौजूदा लोकसभा चुनावों में चांदनी चौक से लड़ेंगी तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, 'मैने भी इस बारे में सुना है, पार्टी को तय करने दीजिए.' कांग्रेस का केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष दिल्ली की सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के नियंत्रण कक्षों के साथ समन्वय स्थापित करेगा.

Source : News Nation Bureau

Congress Leader Sheila Dixit Delhi Ex CM Sheila Dixit Delhi 7 Lok Sabha Seats Congress will Announced Candidate for 7 Seats of Delhi
      
Advertisment