महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

कांग्रेस और एनसीपी नेता की प्रेस कॉन्फेंस (ANI)

लोकसभा चुनाव को लेकर काफी रस्साकसी के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. एनआईए के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 24-20 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को 1 सीट, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 सीट और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिली है. बताया जा रहा है कि ये कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है.

Advertisment

बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. इसके साथ ही प्रदेश के तीन सहयोगी दलों को भी सीटें दी गई हैं. इसके तहत बहुजन विकास अघाड़ी को 1, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट दी गई है. 

Source : News Nation Bureau

NCP on 20 seats in Maharashtra Congress to contest on 24 seats
Advertisment