साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने EC को लिखा खत, धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश

बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से सीधा मुकाबला होगा.

बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से सीधा मुकाबला होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने EC को लिखा खत, धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश

साध्वी प्रज्ञा

बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से सीधा मुकाबला होगा. लेकिन कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने बीजेपी के साध्वी प्रज्ञा को उतारने को लेकर आपत्ति जताई है. तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए चुनाव आयोग में अर्ज़ी दी. अर्ज़ी में कहा गया है कि भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं. मुकदमा अभी लंबित है. वो धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही हैं. लिहाज चुनाव आयोग कार्रवाई करे.

Advertisment

इधर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाकर, कानून व्यवस्था का कैसा मखौल उड़ाया है? वह आतंकवाद की आरोपी हैं। उनके खिलाफ ट्रायल चल रहा है, स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर बाहर हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए एकदम स्वस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें:बड़ी खबर : बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर एक डॉक्‍टर ने जूता फेंका, देखें VIDEO

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर मालेगांव ब्लास्ट का आरोप है. 2017 में सबूतों के अभाव में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. भाषण शैली की वजह से उन्हें जल्द हिंदी भाषी प्रदेशों में लोकप्रियता मिलने लगी.

Source : News Nation Bureau

BJP congress lok sabha election 2019 Pragya Singh Thakur tehsin poonawala
      
Advertisment