कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, देश में लूट मची और प्रधानमंत्री इसकी खुली छूट देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी फ्रॉड बचाओ योजना चला रहे हैं. उन्होंने कहा, छोटा मोदी 10 हजार पाउंड की जैकेट पहनकर लंदन के पॉश इलाके में रंगरेलियां मना रहा है और चौकीदार सो रहा है. छोटा मोदी दिखा रहा है कि बड़ा मोदी है तो ऐसा है. मोदी है तो मुमकिन है.
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान ने तो सीमा पर टैंक सजा दिया था, लेकिन हमने उस पर आसमान से हमला बोला : पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर देशभर में सियासत गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा, नीरव मोदी लंदन में 17 हजार पाउंड के मकान में किराए पर रह रहे हैं और महंगे इलाके में चल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कालाधन वापस लाने का वादा किया था, जबकि आज लोगों का पैसा लूट कर भागने वाले विदेश में मौज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः प्रशांत भूषण का मीडिया पर तंज, कहा- करती है सरकार की मशीनरी का काम
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने नीरव मोदी के प्रत्यार्पण के लिए ब्रिटेन में आवेदन कर दिया है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. प्रधानमंत्री से सवाल है कि अगर आपकी कूटनीति अच्छी है तो जल्द कार्रवाई का दबाव डाल कर नीरव मोदी को देश वापस क्यों नहीं लाते? उन्होंने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, छोटा मोदी 10 हजार पाउंड की जैकेट पहनकर विदेशों में रंगरेलियां मना रहे हैं.
Source : News Nation Bureau