अंतिम चरण से पहले कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी वाड्रा से नाराज इस नेता ने दिया इस्‍तीफा

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से नाराज होकर भदोही जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने हाथ का साथ छोड़ दिया है.

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से नाराज होकर भदोही जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने हाथ का साथ छोड़ दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अंतिम चरण से पहले कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी वाड्रा से नाराज इस नेता ने दिया इस्‍तीफा

प्रियंका गांधी वाड्रा

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से नाराज होकर भदोही जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा (Neelam Mishra) ने हाथ का साथ छोड़ दिया है. उनके कई साथी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी. नीलम ने बताया कि प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा उन्‍हें सरेआम अपमानित किया गया. 

Advertisment

कांग्रेस नेताओं के इस्तीफा देने के बाद पुरी से बीजेपी  उम्मीदवार संबित पात्रा ने निशाना साधा है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रियंका वाड्रा के अपमान से दुखी भदोही जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने वोटिंग की पूर्वसंध्या पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नामदार अपने कार्यकर्ताओं को गाली गलोच करके ही प्यार बांटते हैं?

भदोही जिला कांग्रेस (Bhadohi Congress) कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को हुई चुनावी सभा के बाद उन्होंने प्रियंका से शिकायत की थी कि भदोही से पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी से तालमेल नहीं रख रहे हैं . रैली में पार्टी के कई जिला पदाधिकारियों को पास नहीं दिया गया. नीलम ने बताया कि इस पर प्रियंका ने भीड़ के सामने ही उनसे तेज आवाज में बात की और कहा कि अगर आप लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं तो करते रहिए. इसके अलावा प्रियंका ने भीड़ के सामने कई कड़े शब्द कहकर पार्टी जिला इकाई के पदाधिकारियों को अपमानित किया.

यह भी पढ़ेंः कमल हासन के बिगड़े बोल-हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी

उन्होंने कहा कि वह और उनके साथी अब 19 मई को होने वाले भदोही लोकसभा सीट के चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा का समर्थन करेंगे. इस बारे में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने कहा कि जिला अध्यक्ष नीलम मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने जल्दबाज़ी में यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा अभी चुनाव खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था.

यह भी पढ़ेंः अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, चुनावी अभियान में जुटे राजनेता

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीलम मिश्रा ने कहा, 'जब रमाकांत यादव को टिकट दिया गया तो यह हमारे लिए बड़ा धक्का था. यादव बाहरी और पूर्व भाजपा सदस्य हैं. यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दूरी बना रखी है. हमें किसी तरह का कोई समर्थन नहीं दिया गया. यादव को पार्टी की ओर से करोड़ों रुपये दिए गए हैं.'

Source : News Nation Bureau

priyanka-gandhi-vadra lok sabha election 2019 Bhadohi Rally Congress shocked leaders resigned neelam mishra
      
Advertisment