लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने हरियाणा में अपने 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. देर रात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लिस्ट में मुहर लगा दी थी. इसके बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई.

कांग्रेस की लिस्ट में हरियाणा की सोनीपत से भूपिंदर सिंह हुड्डा, कुरुक्षेत्र से निर्मल सिंह, हिसार से भावना बिश्नोई, करनाल से कुलदीप शर्मा और फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा गया है. फरीदाबाद में ललित नगर की जहग अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया गया है. बता दें कि कुछ देर पहले ही बीजेपी ने अपने 7 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी.