कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से अपने तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची के अनुसार प्रयागराज से योगेश शुक्ला, डोमरीगंज से चंद्रेश उपाध्याय और संत कबीर नगर से भाल चंद यादव (परवेज खान के स्थान पर) को टिकट दिया गया है.
Congress releases list of candidates for 3 Parliamentary constituencies in Uttar Pradesh. Yogesh Shukla from Prayagraj, Chandresh Upadhyay from Domariyaganj & Bhal Chand Yadav (in place of Parvez Khan) from Sant Kabir Nagar. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/b5VHACPlPr
बता दें, भालचंद्र यादव को सपा-बसपा गठबंधन के चलते सपा से टिकट नहीं मिल पाया था. जिसके बाद भालचंद्र यादव ने सपा छोड़ दी थी. जिसके बाद भालचंद्र बीजेपी के संपर्क में भी रहे लेकिन उनकी बात वहां भी नहीं बनी. जिसके बाद पूर्व सांसद भालचंद्र यादव ने कांग्रेस जॉइन कर ली.
साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर सोमवार को उम्मीवारों को ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची के मुताबिक, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, पूर्व दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पश्चिमी दिल्ली (सुरक्षित) से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा उम्मीदवार होंगे. वहीं, दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से अभी तक कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.