मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 12 कैंडिडेट की जारी की लिस्ट, कमलनाथ के बेटे नकुल यहां से ठोकेंगे ताल

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कमलनाथ के बेटे नकुल का नाम भी है. नकुल छिंदवाड़ा से मैदान में विरोधी प्रत्याशी को मात देने के लिए उतरेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 12 कैंडिडेट की जारी की लिस्ट, कमलनाथ के बेटे नकुल यहां से ठोकेंगे ताल

कमल नाथ के साथ उनके बेटे नकुल (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कमलनाथ के बेटे नकुल का नाम भी है. नकुल छिंदवाड़ा से मैदान में विरोधी प्रत्याशी को मात देने के लिए उतरेंगे. सिधी से और खांडवा से अजय सिंह और अरुण यादव को कांग्रेस ने उतारा है. आइए देखते हैं कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों के नाम और कहां से लड़ेंगे चुनाव.

Advertisment
  1. सागर से प्रभुसिंह ठाकुर
  2. दमोह से प्रताप सिंह लोधी
  3. सतना से राजा राम त्रिपाठी
  4. रेवा से सिद्धार्थ तिवारी
  5. सिधी से अजय सिंह राहुल
  6. जबलपुर से विवेक तन्खा
  7. मंडला-एसटी से कमल मरावी
  8. छिंदवाड़ा से नकुल नाथ
  9. देवास-एसी से प्रह्लाद टिपानिया
  10. उज्जैन-एसी से बाबुल लाल मालवीय
  11. खरगोन-एसटी डॉ गोविंद मुजालदे
  12. खांडवा से अरुण यादव

इसे भी पढ़ें: संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के पौत्र ने कह दी असंवैधानिक बात, जानें क्यों

बता दें कि मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीट के चुनाव 4 चरणों में होने वाले हैं. कांग्रेस ने अभी इंदौर, ग्वालियर, गुना-शिवपुरी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. भोपाल से दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

arun yadav madhya-pradesh lok sabha election 2019 congress leader ajay singh Congress candidate List mp congress candidate list Nakul Nath
      
Advertisment