New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/26/Indian-National-Congress-95-5-82.png)
फाइल फोटो
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 3 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने यूपी में 1 और गुजरात में 2 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Advertisment
Congress releases another list of candidates, two from Gujarat and one from Uttar Pradesh. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/52dW0KFW5M
— ANI (@ANI) March 26, 2019
कांग्रेस ने गुजरात के कच्छ से नरेश महेश्वरी, नवसारी सीट से धर्मेश पटेल और यूपी के रामपुर से संजय कपूर को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि अभी कुछ देर पहले सपा और बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी.
Source : News Nation Bureau
congress candidates list
General Election 2019
Sanjay Kapoor Contest Rampur
lok sabha election 2019
congress list