दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को यह बड़ा झटका दे सकते हैं राहुल गांधी

गठबंधन के मुद्दे पर शनिवार देर रात दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्‍यक्ष शीला दीक्षित के आवास पर बैठक हुई.

गठबंधन के मुद्दे पर शनिवार देर रात दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्‍यक्ष शीला दीक्षित के आवास पर बैठक हुई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को यह बड़ा झटका दे सकते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी बड़ा फैसला ले सकते हैं. माना जा रहा है कि शीला दीक्षित के दबाव में राहुल गांधी गठबंधन न करने का फैसला कर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दे सकते हैं. गठबंधन के मुद्दे पर शनिवार देर रात दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्‍यक्ष शीला दीक्षित के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में दिल्‍ली में प्रत्‍याशियों के नामों पर विचार किया गया. बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद रहे. 

Advertisment

उम्‍मीदवारों को लेकर अंतिम निर्णय कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में लिया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि शीला दीक्षित के दबाव में आम आदमी पार्टी से लोकसभा चुनाव को लेकर गंठबंधन की संभावना क्षीण हो गई है. 

इससे पहले राहुल गांधी के आवास पर दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शीला दीक्षित और उनके धड़े के नेताओं ने गठबंधन का खुलकर विरोध किया, वहीं पीसी चाको और प्रदेश के पूर्व अध्‍यक्ष अजय माकन के धड़े ने गठबंधन की वकालत की. गठबंधन की वकालत करने वालों में शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली भी शामिल थे. उस बैठक के बाद माना जा रहा था कि शीला दीक्षित का धड़ा कमजोर पड़ रहा है, लेकिन शनिवार रात की बैठक के बाद यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने नहीं जा रही है और अकेले सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

Source : News Nation Bureau

congress probably not go with aap in delhi rahul gandhi may give jolt to aap leader arvind kejriwal
Advertisment