कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्‍यों कहा- ''क्‍योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं''

कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्‍यों कहा- ''क्‍योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं''

कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्‍यों कहा- ''क्‍योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं''

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्‍यों कहा- ''क्‍योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं''

प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की अमेठी से उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी के हलफनामे में शिक्षा के बारे में दिए गए विवरण को लेकर एक बार फिर विवाद गहराने लगा है. कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है, एक नया धारावाहिक आने वाला है- क्‍योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी. प्रियंका ने कहा, शिक्षा के भी रूप बदलते रहते हैं. नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है और दूसरी जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं. 

Advertisment

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा- आपने शैक्षणिक योग्‍यता को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रेजुएट से बारहवीं क्‍लास के हो जाते हैं, वो मोदी सरकार से ही और मोदी सरकार में ही मुमकिन है. 

Congress Priyanka Chaturdevi says A new serial is going to come Kyunki Mantri Bhi Kabhi Graduate Thi
      
Advertisment