झारखंड: वायुसेना ने देश की रक्षा की, नरेंद्र मोदी ने उसी के 30,000 करोड़ चुराकर अंबानी को दिया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दे दिया, ये पूरा देश जानता है.

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दे दिया, ये पूरा देश जानता है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
झारखंड: वायुसेना ने देश की रक्षा की, नरेंद्र मोदी ने उसी के 30,000 करोड़ चुराकर अंबानी को दिया- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो: @INCIndia)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड की राजधानी रांची में 'परिवर्तन उलगुलान' रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान में जहां भी जाते हैं, जनता के बीच नफरत फैला देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दे दिया, ये पूरा देश जानता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भी मैं 'चौकीदार चोर है' बोलता हूं तो सभी जान जाते हैं कि मैं नरेंद्र मोदी के बारे में बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा, 'चौकीदौर ने न सिर्फ राफेल डील में वायुसेना से चोरी की है बल्कि आदिवासियों, किसानों और मजदूरों से भी की है.'

Advertisment

रैली में राहुल गांधी ने इस बात पर मुहर लगा दी कि झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी, जेएमएम, जेवीएम एकजुट हुई है. विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को हार मिलेगी.'

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जा चुका है. फॉर्मूले के मुताबिक, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल क्रमश: 7, 4, दो और एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

राहुल ने कहा, 'आदिवासियों की जमीन के अवैध अधिग्रहण से बचाने के लिए कांग्रेस भूमि अधिग्रहण बिल, आदिवासी अधिकार कानून और पेसा कानून लायी थी. जल, जंगल, जमीन आपकी है, ये अडानी या अंबानी की नहीं है.'

और पढ़ें : दिल्‍ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, आम आदमी पार्टी ने 7 में से 6 पर उतारे प्रत्‍याशी

उन्होंने कहा, 'हम आदिवासियों और किसानों की जमीन 15-20 उद्योगपतियों के हाथ में नहीं जाने देंगे. तीन बार नरेंद्र मोदी ने संसद में इसकी कोशिश की लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसे रोका. बाद में उन्होंने राज्य सरकारों को अपने हिसाब से कानून बनाने को कहा.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर न्यूनतम आमदनी को लेकर कहा, 'कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को गारंटी करके न्यूनतम आमदनी का पैसा उनके बैंक खाते में डाल देगी.'

और पढ़ें : कांग्रेस में देश के जवानों के खून का बदला लेने की हिम्‍मत कभी नहीं रही, मध्‍य प्रदेश में अमित शाह ने बोला हमला

उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया. बस्तर में टाटा कंपनी की जमीन थी. जमीन इंडस्ट्री के लिए दी गई थी, जमीन पर कुछ नहीं किया गया. छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री ने वह जमीन टाटा कंपनी से छीनकर आदिवासियों को वापस दे दिया.'

राहुल ने कहा, 'मोदी जी ने पिछले 4.5 साल में 3,50,000 करोड़ रुपये 15 लोगों का कर्जा माफ कर दिया. मैं झारखंड के युवाओं से, छोटे दुकानदारों और किसानों से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या गलती की है कि उनका कर्जा माफ किया गया और आपका नहीं कर सके.'

और पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ी, 19 मार्च तक नहीं होगी गिरफ्तारी

उन्होंने कहा, 'झारखंड गरीब नहीं है लेकिन झारखंड की जनता गरीब है. क्योंकि हर रोज आपसे आपका धन, आपका जल, आपका जंगल चोरी किया जाता है. पैसे की यहां कोई कमी नहीं है, आपसे यहां का पैसा चोरी किया जाता है दिन भर किया जाता है. 2019 में हम चौकीदार को दिल्ली से हटाएंगे और फिर झारखंड में जो गठबंधन की सरकार आएगी. आपका धन फिर आपको मिलेगा. आपका धन आपके कॉलेजों और अस्पतालों में लगाया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि चाहे वह कांग्रेस के नेता हो या गठबंधन के दूसरे नेता हैं ये एक टीम है और हम सब मिलकर एकसाथ झारखंड को बदलने वाली सरकार देंगे. अंत में आपसे कहना चाहता हूं कि हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे. इनकी जमीन की रक्षा होगी. ये मेरा आश्वासन है.'

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election Narendra Modi congress राहुल गांधी rahul gandhi लोकसभा चुनाव Indian Air Force झारखंड रांची jhrakhand
Advertisment