राहुल गांधी बोले, कांग्रेस के नए सांसद शेर की तरह करेंगे काम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, भले ही हमारे पास 52 लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अपने संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, भले ही हमारे पास 52 लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अपने संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राहुल गांधी बोले, कांग्रेस के नए सांसद शेर की तरह करेंगे काम

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित 52 लोकसभा सांसद शेर की तरह काम करेंगे. कांग्रेस के नए सांसदों के साथ ली गई तस्वीरों के साथ गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के पास भले ही 52 लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अपने संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर बहादुर शेरों की तरह शान से काम करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने राहुल की तारीफ की, बोलीं- मोदी सरकार से ली सीधी टक्कर

राहुल गांधी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की

शनिवार को उन्होंने अपनी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की. कार्यक्रम में उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक के बाद संसद के दोनों सदनों में पार्टी के सांसदों ने एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने नव निर्वाचित सांसदों से की मुलाकात
  • सभी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया
  • संख्या भले ही कम हो लेकिन शेर की तरह काम करेंगे

Source : IANS

PM modi rahul gandhi Congress President Sonia Gandhi Modi Sarkar Modi Sarkar 2.0 congress parliamentry party
      
Advertisment