राहुल गांधी ने सफेद धोती पहन केरल में अपने पिता के लिए की यह खास पूजा

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि केरल के अपने पिछले दौरे के दौरान राहुल ने मंदिर आने और पूजा करने की इच्छा जाहिर की थी.

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि केरल के अपने पिछले दौरे के दौरान राहुल ने मंदिर आने और पूजा करने की इच्छा जाहिर की थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने सफेद धोती पहन केरल में अपने पिता के लिए की यह खास पूजा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के थिरुनेली मंदिर में अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 'बेलि तर्पणम' किया. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि केरल के अपने पिछले दौरे के दौरान राहुल ने मंदिर आने और पूजा करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं करने दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : राहुल गांधी 23 अप्रैल को जबलपुर और शहडोल करेंगे चुनावी रैलियां

सफेद धोती और अंगवस्त्रम पहने राहुल सुबह देवासम गेस्ट हाउस से मंदिर गए. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के निर्देशन में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वह पुजारियों के साथ बाद में करीब 700 मीटर की दूरी पर उस स्थान पर भी गए, जहां उनके पिता की अस्थियां 30 मई, 1991 को विसर्जित की गई थीं. पूर्व प्रधानमंत्री की तमिलनाडु के पेरंबदूर में देर शाम एक रैली के दौरान तमिल समूह लिट्टे द्वारा बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी.

Source : IANS

rahul gandhi congress Lok Sabha Elections 2019 BJP congress president rahul gandhi
Advertisment