कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 6 नए सचिवों की नियुक्ति की है. 3 सचिव महासचिव प्रियंका गांधी को रिपोर्ट करेंगे तो बाकी 3 ज्योतिरादित्य सिंधिया को. इससे पहले राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कायाकल्प करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी गई थी.
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, जो नए सचिव बनाए गए हैं, उनमें जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खड़े प्रियंका गांधी को रिपोर्ट करेंगे. प्रवक्ता ने बताया, राना गोस्वामी, धीरज गुर्जर, और रोहित चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अधीन काम करेंगे. इसके साथ ही प्रकाश जोशी और नसीब सिंह को सचिव पद से छुट्टी कर दी गई है.
प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नया दायित्व संभाल लिया है और वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार रू-ब-रू हो रहे हैं. कांग्रेस राज्य में वापसी की पुरजोर तैयारी कर रही है और उसे भारतीय जनता पार्टी और सपा-बसपा गठबंधन से जबर्दस्त चुनौती मिल रही है.
Source : News Nation Bureau