मध्य प्रदेश में बोले राहुल- अब मोदी जी भी चौकीदार बोलने से डरने लगे हैं

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल तक 'अन्याय' की सरकार चलाई, अब हम 'न्याय' की सरकार चलाएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में बोले राहुल- अब मोदी जी भी चौकीदार बोलने से डरने लगे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं. रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब मोदी जी भी चौकीदार बोलने से डर रहे हैं, क्योंकि 'चौकीदार' बोलते ही जनता कहती है- 'चोर है'.

Advertisment

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चौकीदार शब्द को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, 'जब भी चौकीदार बोलिए, जनता कहती है चोर है. अब चुनाव आयोग कह रहा है कि चौकीदार शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते, चौकीदार नहीं कह सकते. जब आप (गांधी) चौकीदार कहते हैं तो जनता कहती है चोर है. इसमें मेरी क्या गलती. मैं तो सिर्फ चौकीदार शब्द का इस्तेमाल करता हूं. अब नरेंद्र मोदी भी झिझककर चौकीदार शब्द नहीं बोलते. मोदी को लगता है कि अगर उन्होंने चौकीदार बोला तो दूसरी तरफ से बीजेपी (BJP) के लोग कहीं ये न कह दें कि चोर है.'

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी बोलीं- जनता जब अधिकार मांगती है तो सरकार उनकी आवाज दबा देती है

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष ने कहा कि हमारी "न्याय" योजना के दो लक्ष्य हैं. पहला देश के 20 फीसदी गरीबों को सालाना 72,000 रुपये और दूसरा अर्थव्यवस्था में गति आएगी. इसका फायदा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं के हवाले कर देंगे. पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को रोजगार दे देंगे. राहुल ने यहां कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था को सुधारेगी. उन्होंने कहा कि यह योजना अर्थव्यवस्था के इंजन के लिए पेट्रोल और डीजल के सामान होगी, जिसके डालते ही इंजन चल पड़ेगा.

उन्होंने आगे कहा, 'न्याय योजना (Nyay Yojna) से देश के छोटे और मध्यम व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी लाभ होगा. लाखों करोड़ रुपये सबसे गरीब परिवारों के खातों में जैसे ही जाएगा, वैसे ही खरीददारी शुरू होगी. यह खरीदी दुकानों से होगी, जैसे ही माल बिकना शुरू होगा फैक्टरी चालू होगी. उसके बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस योजना का मकसद गरीबों की मदद तो है ही, साथ में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारना भी है.'

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा हमला- इस चुनाव में नहीं बचेगी बीजेपी की जमानत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहा कि हमारी सरकार में बिजनेस शुरू करने के लिए युवा को 3 साल तक परमिशन की जरूरत नहीं. साथ ही राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल तक 'अन्याय' की सरकार चलाई, अब हम 'न्याय' की सरकार चलाएंगे. गांधी ने आरोप लगाया, 'मोदी ने पांच साल अन्याय की सरकार चलाई और कांग्रेस (Congress) न्याय की सरकार चलाना चाहती है. इसीलिए न्याय योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा. 72 हजार रुपये साल के तीन लाख 60 हजार रुपये पांच सालों में. इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा.'

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Rahul Gandhi in Rewa Rahul Gandhi in Madhya Pradesh madhya-pradesh Rahul Gandhi Public Meeting in Rewa congress president rahul gandhi
      
Advertisment