कांग्रेस, एनसी ने धारा 370 को किया कमजोर: महबूबा मुफ्ती

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस(एनसी) पर अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का आरोप लगाया है.

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस(एनसी) पर अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का आरोप लगाया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस, एनसी ने धारा 370 को किया कमजोर: महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस(एनसी) पर अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का आरोप लगाया है. यह अनुच्छेद जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है. महबूबा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने 2008 में अमरनाथ श्राइन बोर्ड को हजारों कनाल भूमि आवंटित कर अनुच्छेद 370 को कमजोर किया था और एनसी ने 1975 में वजीर-ए-आजम और सदर-ए-रियासत का खिताब खत्म कर दिया था.

Advertisment

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि यह उनकी पार्टी थी, जिसने भाजपा के साथ राज्य में गठबंधन सरकार के दौरान अनुच्छेद 370 और 35ए को बचाया था. महबूबा अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां तीन चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण 23 अप्रैल को हुआ था.

अनंतनाग में दूसरे चरण का मतदान 29 अप्रैल को और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान छह मई को होना है. महबूबा के सामने मुख्य चुनौती कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और एनसी उम्मीदवार सेवानिवृत्त न्यायाधीश हसनैन मसूदी से है.

Source : IANS

Mehbooba Mufti Mehbooba attacks on congress and nc
      
Advertisment