लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में अभी सभी पार्टियां जोड़तोड़ की राजनीति में जुटी हुई हैं. एक के बाद एक कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. ओडिशा में कांग्रेस के एक विधायक ने पार्टी से देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज होकर अधिकांश नेता इधर से उधर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः ओडिशा में 4 चरणों में चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग पर बनाया दबाव: BJD
प्रकाश चंद्र बेहरा ओडिशा के कटक विधानसभा सीट से विधायक हैं. बेहरा ने कल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद दिल्ली में बेहरा ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है. बता दें कि पिछले दिनों भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था. इसके तहत गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
सूत्रों के अनुसार, अभी कई कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उन्हें भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
Source : News Nation Bureau